26 जनवरी गणतंत्र दिवस के रूप में देशभर में उत्साह के साथ celebrate किया जाएगा. इस दिन स्कूल, कॉलेज और हर जगह समारोह आयोजित किये जाते है. ऐसे में अगर आपको भी republic day के समारोह में speech देनी है और आप भी republic day speech की तलाश में है. आप की खोज यहाँ खत्म होती है. lifehindi आपके लिए 26 january speech in hindi लेकर आया है जिसकी मदद से आप गणतंत्र दिवस पर अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकते है
26 January Speech in Hindi
भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद का कहना था कि, “हम इस पूरे देश को एक संविधान और एक संघ के अधिकार क्षेत्र के अंतगर्त लाए हैं जो 320 मिलियन से अधिक पुरुषों और महिलाओं के कल्याण की ज़िम्मेदारी लेते हैं “। यह कहने में शर्म की बात है कि हम अब भी हमारे देश में अपराध, भ्रष्टाचार और आतंकवाद जो हमारे लिए ही नहीं पूरी दुनिया के लिए सबसे बड़ा संकट है. देश की प्रगति के लिए इस समस्याओं को हल करने की आवश्यकता है.
डॉ. एपीजे कलाम ने कहा है कि “यदि देश भ्रष्टाचार मुक्त है और एक सुंदर राष्ट्र बन गया है, तो मुझे दृढ़ता से लगता है की तीन महत्वपूर्ण सदस्य हैं जो समाज में अंतर पैदा कर सकते हैं, वो पिता, माता और शिक्षक हैं. ” देश के नागरिक के रूप में हमें इसके बारे में गंभीरता से सोचना होगा और हमारे देश के विकास के लिए हर संभव प्रयास करना होगा.
उम्मीद करते है की 26 january speech in hindi के जरिये आप सबके सामने देश के प्रति आपका प्यार दिखा सके. अपने गणतंत्र दिवस पर भाषण से आप अपने लोगों का दिल जीत ले और अपने republic day को यादगार बनाए. 69वे गणतंत्र दिवस की सभी देशवाशियों को हार्दिक शुभकामनाएँ.