दोस्तों सबकी ज़िंदगी में कभी ना कभी ऐसे लम्हे आते है जो हमारा दिल दुखा जाते है, वो भावनाये जो हमारे दिल से निकल कर शब्दों में ढलती है वो कहलाती है Dard Bhari Shayari. वैसे तो ज़िंदगी सबको एक मिलती है जिसमें दुनिया हमको हंसने और मुस्कराने की सलाह देती है पर Life में कुछ गम ऐसे होते है जो भुलाये नहीं जाते. ये वही गम होते है जिन्हे हमें आज Dard shayari के नाम से बुलाते है. आज हम आपके लिए लेकर आए है कुछ ऐसे ही शायरी जो आपके दिल को छू जाएगी.
Contents

Dard Bhari Shayari ही लोगों का दर्द बया करती है

अगर आप भी हँसते हुए चेहरे के पीछे दर्द छुपाते है तो ये आप ही के लिए है
दर्द शायरी:किस्मत पर कभी घमंड मत करो 
Dard shayari:दर्द अक्सर रातो को सोने नहीं देता
आज की दुनिया में ऐसे बहुत लोग है जो मुस्कराते चेहरे के पीछे अपना दर्द छुपाते है. हंस कर अपने आसुओ को छिपाते है. जब दर्द इंतेहा से गुज़र जाता है तो अपने दिल का हाल बया करने के लिए दर्द शायरी (Dard shayari) का सहारा लेते है. इन High Definition (hd ) फोटो हम सिर्फ आपके लिए ही लाए है खास..
शायरी दर्द ही दर्द-ए-दिल बया करती है
समंदर और दिल का दर्द एक जैसा होता है 
ज़िंदगी में मिलने वाला दर्द कोई भी दे सकता है. जब कोई हमारा खास जो हमारे बहुत करीब होता है वो हमारा साथ छोड़ देता है या फिर वो हमारा दिल दुखाता है तो उन भावनाओ को सामने वाले को बिना बोले ही समझाने का सिर्फ एक ही तरीका जो आजकल हम सब इस्तेमाल करते है वो है Dard bhari Shayari. इन HD फोटो का इस्तेमाल आप भी अपनी दिल की बात जाहिर करने के लिए कर सकते है।
उम्मीद करते है आपको हमारी दर्द शायरी पसंद आई होगी. लेकिन हमारे Daily Post देखना ना भूले जो हम बस आपके लिए लाते है. अगर आप भी है शायरी के शौक़ीन तो अपनी लिखी शायरी हमारे Comment Box पर share करे या email करे [email protected]।
हम आपकी शायरी lifehindi.com पर feature करेंगे ।
1 thought on “Dard Bhari Shayari – Emotional shayari, Gam Bhari Shayari”
chura le gaye dil mera, woh apne shayarana andaaz se,
or log bhi khade waah waah karte rehte gaye.
your content is beautiful.
keep sharing love.