Friendship Shayari
Friendship मानने को तो ये सिर्फ एक शब्द मात्र है पर मानो तो इस word में दुनिया बसती है. Friends वो होते है जो हमें हमारे परिवार से भी ज्यादा जानते है अपने दोस्तों को बताने के लिए की वो आपके कितने करीब है. इसके लिए Friendship Shayari सबसे अच्छा तरीका है।
शायरी दोस्ती की तारीफ
दोस्ती भगवान का दिया हुआ ऐसा तोहफा हैं जो हमारी ज़िन्दगी को खुशहाल बनाता हैं। एक सच्चा दोस्त ही हमें धरती पर स्वर्ग की सैर करता हैं। हमें अपने दोस्त की तारीफ के लिए जब शब्द नहीं मिलते हैं तो शायरी दोस्ती की तारीफ हमें मदद करती हैं। दोस्ती को लेकर हर इंसान का अपना एक अलग नजरिया होता है। जिंदगी में इस रिश्ते से हर कोई रूबरू होता है। हर कोई दोस्त बनाता है और अटूट दोस्ती शायरी की मदद से खूबसूरत बनाता हैं।
हर वक़्त फ़िजाओं में,
“महसूस करोगे तुम !
#मेरे दोस्त#
हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं,
जो महकेंगे ज़मानों तक !!
पल पल की दोस्ती का वादा है
आपसे…
प्यार बहुत ज्यादा है आपसे
ये ना सोचना की भूल जायेगे हम
जिन्दगी भर दोस्ती निभायेगे हम..
मंजिल मिलने से दोस्ती भुलाई नहीं जाती,
हमसफ़र मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती,
दोस्त की कमी हर पल रहती है यार,
दूरियों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती।
दोस्ती किसी की रियासत नही होती,
ज़िंदगी किसी की अमानत नही होती,
हमारी सलतनत में देख कर क़दम रखना,
क्योकि हमारी दोस्ती की क़ैद में ज़मानत नहीं होती।
ए दोस्त तेरी दोस्ती पर नाज़ करते हैं,
हर वक्त मिलने की फ़रियाद करते हैं,
हमें नहीं पता घर वाले बताते हैं,
हम नींद में भी आपसे बात करते हैं।
Best Friendship Shayari
Suno मेरे प्यारे दोस्त#
“दोस्ती छाया देने वाले,
#एक पेड़ की तरह होती है।।
रिश्ते तो चाहे जैसे हो निभाए जाते है,
दोस्ती में कुछ रस्म निभाए जाते है,
जब कोई नही होता है दुनिया में,
तो बस दोस्त ही वक्त मे पुकारे जाते है।
जिंदगी में कुछ दोस्त Close बन गये,
कोई दिल में तो कोई आँखों में बस गये,
कुछ दोस्त अहिस्ता से बिछड़ते चले गये
पर जो दिल से ना गये वो आप बन गये।
दोस्ती भी क्या गज़ब की चीज़ होती है,
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है,
जो पकड़ लेते है ज़िन्दगी में दामन इसका,
समझ लो के जन्नत उनके बिलकुल करीब होती है।
तुम बनके दोस्त ऐसे आए ज़िंदगी मे,
के हम ये ज़माना ही भूल गये,
तुम्हे याद आए ना आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हे भूलना ही भूल गये!
आपको हमारी Friendship Shayari कैसे लगी ये हमें याद से जरूर बताना। LifeHindi हमेशा से आपका ख्याल रखते हुए अपना हर Post तैयार करता है। आप भी अगर Dosti Shayari लिखते है तो Coment Box में हमारी साथ shayari share करे।
Read More:
11 thoughts on “{2019} Friendship Shayari in Hindi – Dosti Shayari, हिंदी दोस्ती इमिजेज़”
Good
thankyou 💙
best shayari sir ji
Thanks 🧡
Best shayari sir ji
Nice Shayari Sir Ji…
Thankyou Sir
I really like your writing style, excellent info , thankyou for posting : D.
No1 shayari sir ji
No1 shayari sir ji