कुछ रोज़ बाद नया साल लग जाएगा और आप भी कुछ different तरीके से नववर्ष की बधाई देने कि सोच रहे होगे. ऐसे में happy new year 2018 quotes, new year status और sms से अपने दोस्तों या रिश्तदारो को बधाई देकर हैरान कर सकते है. उन्हें कुछ नए style में नव वर्ष की शुभकामनाएं दे. lifehindi की तरफ से आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ! समस्त देशवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy New Year 2018 Quotes
नया साल, नयी उम्मीदें, नए विचार और नयी शुरुवात भगवान करें आपकी हर दुआ हकीकत बन जाये!
― नया साल आपको मुबारक हो!
बीते साल को विदा इस कदर करते है,
जो नही किया अब तक वो भी कर गुजरते है,
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते है,
चलो हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते है.
― नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
हर बार जब भी नया साल आता हैं,
हम दुआ करते हैं कि आपको इस साल भी वह सब मिले जो आपका दिल चाहता हैं.
― नया साल आपको मुबारक हो!
भगवान करे ये साल आपको रास आ जाये;
जिसे आप चाहते हो, वो आपके पास आ जाये!
आप नए साल में कुंवारे न रहे;
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
भूल जाओ बीते हुए कल को दिल में बसा लो आने वाले कल को,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पलखुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल ।
नए साल की शुभकामनाये ।
जिन्दगी का एक और वर्ष कम हो चला,
कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला..
नया साल मुबारक हो !
आनेवाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहें,
और ईश्वर आपको और ज़्यादा कामयाब बनाएं.
इसी दुआ के साथ आपको. नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देते है
कुछ ख्वाइशें दिल में रह जाती हैं.. कुछ बिन मांगे मिल जाती हैं ..
कुछ मुझसे बहुत खफा हैं.. कुछ मुझसे बहुत खुश हैं..
कुछ मुझे मिल के भूल गये.. कुछ मुझे आज भी याद करते हैं..
कुछ शायद अनजान हैं.. कुछ बहुत परेशान हैं..
कुछ को मेरा इंतजार हैं ..कुछ का मुझे इंतजार है..
कुछ सही है..कुछ गलत भी है… कोई गलती तो माफ कीजिये
और कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिये।
हैप्पी न्यू ईयर
हम दुआ करते हैं की इस नए साल में आपके हर ग़म दूर हो,
और आपकी ज़िन्दगी में खुशियों की बौछार हो,
और ईश्वर का हाथ आपके सर पे हमेशा बना रहे.
नया साल बहुत बहुत मुबारक
हर एक के दिल में हो , दुसरे के लिए प्यार ,
और आने वाला साल हो खुशियों का त्यौहार
नया साल हो सबको मुबारक और ऐसा साल आते रहे बार बार .
नए साल की हार्दिक शुभकामनाये आप और आपके परिवार के लिए
Happy New Year 2018 Quotes in Hindi
इस नए साल में , ईश्वर से यही मांगेंगे की वह आपको हर खुशियां दे,
और आपके हर ग़म को दूर करें .
नए साल की हार्दिक शुभकामनाये
आनेवाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहें ,
और ईष्वर आपको और ज़्यादा कामयाब बनायें .
इसी दुआ के साथ आपको नए साल की बहुत बहुत शुभकामनाये
इस नए साल में हम दुआ करते हैं,
की आप बहुत खुश रहे और दूसरों को भी खुश रखें,
नए साल की हार्दिक शुभकामनाये
दिल से निकली दुआएं हैं यह,
की आपका हर दिन एक सुनहरा दी हो,
और आपकी हर रात चमके चांदनी की तरह,
इस नए साल में आपको हर ख़ुशी और समृद्धि मिले .
**नया साल मुबारक हो**
हम दुआ करते हैं की इस नए साल की हर सुबह आपके उम्मीद जगाएं ,
हर दोपहर विश्वास दिलाएं , हर शाम खुशियां लाएं ,
और हर रात सुकून से भरी हो .
नए साल की हार्दिक शुभकामनाये.
सूरज की तरह चमकता रहें
आपकी ज़िन्दगी और सितारों की तरह
झिलमिलायें आपका आँगन . इन ही दुआओं के साथ ,
आपको नए साल ढेर सारी शुभकामनाये.
खुशियां रहें आपके पास , ग़म नहीं ,
कामयाबी रहें आपके पास , नाकामयाबी नहीं ,
सब कुछ अच्छा हो आपके साथ , बुरा कुछ भी नहीं .
दुआ करते हैं इस नए साल में आपकी हर दुआ पूरी हो .
नया साल मुबारक हो
दुनिया की हर ख़ुशी आपके कदम चूमे
और दुनिया की हर कामयाबी आपके पीछे भागे
यही दुआ करते हैं हम , उपरवाले से इस नए साल में .
मेरी दुआ हैं की आपको आनेवाले साल में 12 महीने खुशियां मिलें ,
52 हफ्ते कामयाबी मिले और 365 दिन मज़ेदार रहें –
नए साल की ढेर सारी शुभकामनायें .
इससे पहले की पुराने साल का सूरज अस्त होजाये ,
और पुराना calendar नष्ट हो जाये ,
इससे पहले की किसी और की दुआओं में आप शामिल होजाये ,
हम दुआ करते हैं की आनेवाला साल आपके लिए ज़बरदस्त रहे .
नए साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं .
आरंभ का अंत हो जाना नया साल है. गिनती का नंबर बदल जाना नया साल है. वर्तमान का इतिहास बन जाना नया साल है. आपको happy new year 2018 quotes की मदद से आप भी सभी को नववर्ष कीबधाई दे. साथ ही हमारे नए साल के दूसरे post भी आप पढ़ सकते है और अगर अच्छे लगे तो आप शेयर भी कर सकते है.
Read More