Holi SMS in Hindi
हर त्यौहार का अपना एक रंग होता है जिसका हम आनंद या उल्लास से इंतज़ार करते हैं. हरे, पीले, लाल, गुलाबी आदि खुबसूरत रंगों का भी एक त्यौहार हैं जिसे पूरी दुनिया में हिंदू धर्म मानने वाले मनाते हैं। ये है होली का त्यौहार इसमें एक और रंगों के माध्यम से संस्कृति के रंग में रंगकर सारी भिन्नताएं मिट जाती हैं वही दूसरी ओर ये दिलो की दूरियां भी ख़त्म करता है. इस त्यौहार को और खूबसूरत holi sms in hindi बनाते है.
Happy Holi SMS 2019
होली आयी सतरंगी
रंगो की बौछार लायी,
ढेर सारी मिठाई और
मीठा मीठा प्यार लायी
Happy होली
राधा रानी की भक्ति, मुरली की मिठास,
माखन का मीठा स्वाद, और गोपियों का रास,
और सब मिलकर बनाये इस होली का दिन खास
होली मुबारक
सूरज की पहली किरण में 7 रंग हो,
बागो में फूलो की खशबू संग हो,
आप जब भी खोले अपनी पलके,
आपके चहरे पर होली का रंग हो …..
Happy Holi
रंगो में घुली लड़की क्या लाल गुलाबी है,
जो देखता है कहता है क्या गाल गुलाबी है,
पिछले बरस तूने जो भिगोया था होली में
अब तक निशानी का वो रुमाल गुलाबी है.
होली के इस शुभ अवसर पर,
उल्लास और उमंग से,
हो आपके दिन रंगीन !
Happy Holi
तुम भी झूमो मस्ती में,
हम भी झूमे मस्ती में,
शोर हुआ सारी बस्ती में,
झूमे सब होली की मस्ती में|
Happy Holi
होली के दिन ये मुलाकात याद रहेगी,
रंगों की ये बरसात याद रहेगी,
आपको मिले ये रंगीन दुनिया ऐसी,
हमेशा ये मेरी दुआ रहेगी ,
होली त्यौहार की हार्दिक शुभकामनायें
खुदा करे हर साल चाँद बन कर आये,
दिन का उजाला शान बनकर आये,
कभी दूर ना हो आपके चहरे से हंसी,
ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन कर आये
Happy Holi
बाजार के रंग से,
मुझे रंगने की जरुरत नहीं.
तेरी याद आते ही
मेरा चेहरा गुलाबी हो जाता है.
हैप्पी होली ……
अपने प्यार की बौछार से तुम्हे भीगा देंगे आज
तुम पर निशान बस हमारा ही दिखेगा
कुछ इस तरह रंग तुम्हे लगा देंगे आज….!
Happy Holi
होली की धूम हफ़्तों पहले ही होने लगती है. ये त्यौहार है रंगों का, अपनों को मनाने का और दुश्मन को भी गले लगाने का है. ठंडाई और भाँग इस festival को खुबसूरत बनाते है. आप भी अपने सभी रिश्तेदारों को holi sms in hindi की मदद से ऑर हसीन बनाए.
3 thoughts on “Holi SMS in Hindi | Happy Holi SMS 2019 | Holi Wishes”
Exclusive messages
amazing work really good ..i like it
Very Nice Collection . Happy Holi