एक जादू की झप्पी बहुत खास होती है. कभी किसी को गले लगा कर हम किसी के गम को कम करते है तो कभी किसी की ख़ुशी में शामिल होते है. अपने special one के द्वारा किया गया hug day सबसे खास होता है. Hug day को valentine week में मनाया जाता है. इस दिन couples एक दूसरे को hug करते है. सिर्फ hug day पर गले लगना ही काफी नही होता उनको आप hug day status और hug day special images से भी प्यार जता सकते है.
Hug Day Status
लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो
शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो…
Wish you Happy Hug Day
सिर्फ एक बार गले लग कर
मेरे दिल की धड़कन सुन ,
फिर लौटने का इरादा
हम-तुम पर छोड़ देंगे
हैपी हग डे..
मुझे भी जरुरुत है तेरी बाहो की।
दुनिया के वजूद और दुनिया के रास्ते बहुत कमजोर है.
कोई कहे इससे जादू की झप्पी …
कोई कहे इसे प्यार …
मौका खूबसूरत है …
आ गले लग जा मेरे यार
Happy Hug Day
एक बार तो मुझे सीने से लगा ले ..
अपने दिल के भी अरमान सजा ले..
कब से है तड़प तुझे अपना बनाने की..
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले।
Happy Hug Day
हम को हमी से चुरा लो,
दिल में कहीं तुम छुपा लो,
हम अकेले न हो जाये
दूर तुमसे न हो जाये
पास आओ गले से लगा लो…
मन ही मन करती हूँ बातें..
दिल की हर एक बात कह जाती हूँ..
एक बार तो ले लो बाँहों में सजना..
यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूँ।
बाँहों के दरमियाँ
दो प्यार मिल रहे हैं …
जाने क्या बोले मन ….
डोले सुनके बदन धड़कन बनी ज़ुबाँ ….
तुम्हारी बाँहों में आकर हमें जन्नत मिल गयी सारी ,
खुदा से बोल दूँ की अपनी जन्नत अपने पास ही रखे
पागल कर दिया उसने,
एक बार देखकर. . .
मै कुछ भी ना कर सका
लगातार देखकर. . .
Happy Hug Day
Hug day status, Hug in hindi और hug day special images आपको दे प्यार की सौगात और आपके प्यार को बढाये दिन-रात. lifehindi हमेशा ही आपके लिए ऐसे ही post लेकर आती रहेगी. Happy Hug day
Read More