प्यार दुनिया का सबसे खुबसूरत एहसास है. ये एक ऐसे feeling होती है जो हमें ज़िन्दगी को एक नए नजरिये से देखना सिखाता है. जब हम प्यार में होते है तो हर छोटी से छोटी चीज़ अच्छी लगती है. अगर आप भी अपने lover को impress करने के लिए आप भी love shayari in hindi का सहारा लेकर है. lifehindi.com आपके लिए romantic love shayari in hindi लाया है.
Love Shayari in Hindi
हर रात मैं भी आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो,
वक़्त गुजर जाये उनकी यादो के सहारे हो,
ऐसा कोई आप के सपनो को सजाने वाला हो।
चेहरे पर मेरे ज़ुल्फो को फैलाओ किसी दिन,
क्यों रोज़ सिर्फ गरजते हो, बरस जाओ किसी दिन,
खुशबू की तरह गुज़रो मेरे दिल की गली से,
फूलों की तरह मुझ पर बिखर जाओ किसी दिन.
न गुलफ़ाम चाहिए, न सलाम चाहिए,
न मुबारक का कोई पैग़ाम चाहिए,
जिसको पी कर होश उड़ जायें,
लबों को ऐसा.. जाम चाहिए!
तुझे पलकों पर बिठाने को जी चाहता है
तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है,
खूबसूरती की इंतेहा हैं तू,
तुझे ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है.
जब रात में किसी की याद सताये,
हवा जब आपके बालों को सहलाये,
कर लेना आँखें बंद और सो जाना,
और हम आपके ख्वाबों में आ जाये। ?
जाने कब आपकी आँखों से इजहार होगा,
आपके दिल में हमारे लिए प्यार होगा,
गुजर रही है ये रात आपकी याद में,
कभी तो आपको भी हमारा इंतज़ार होगा।
फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है,
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है,
दिल की बातों को होठों से नहीं कहते,
ये फ़साना तो निगाहों से बयाँ होता है।
इस प्यार का अंदाज़ कुछ ऐसा है,
क्या बताये ये राज़ कैसा है,
कौन कहता है कि आप चाँद जैसे हो,
सच तो ये है कि खुद चाँद आप जैसा है। ?
पलकों को जब-जब आपने झुकाया है,
बस एक ही ख्याल दिल में आया है,
कि जिस खुदा ने तुम्हें बनाया है,
तुम्हें धरती पर भेजकर वो कैसे जी पाया है।
तुम हक़ीकत नहीं हो हसरत हो,
जो मिले ख़्वाब में वही दौलत हो,
किस लिए देखती हो आईना,
तुम तो खुदा से भी ज्यादा खूबसूरत हो।
आप love shayari in hindi के जरिये अपने special one के सामने अपने दिल की बात रख सकते है. उनके सामने romantic love shayari in hindi के द्वारा प्यार का इज़हार कर सकते है. lifehindi की love shayari in hindi आपको अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी share कर सकते है.