प्यार में सबसे मुश्किल होता है की अपने Lover के सामने कैसे अपनी feelings का इज़हार करें. अगर आप भी इसी उलझन में हो तो, क्यों ना आप प्यार का इकरार करने के लिए love status in hindi for girlfriend या romantic love sms की help ले. love status in hindi for girlfriend से अपनी gf को बताये की आप उनसे कितना प्यार करते है
Love Status in Hindi for Girlfriend
एक अच्छा फ्यूचर देने वाली तो सबको मिल जाती है
लेकिन सच्चा प्यार करने वाली किस्मत से मिलती है.
एक बात कहू बुरा तो नहीं मनोंगी ,
आपको जब भी लगे की आप मेरे हो ,
आने मैं देर मत करना…!!!❤
100%* डिस्काउंट चल रहा है मेरी ❤ मोहब्बत पर
* लूट ले आ कर pagli ?
किसी और का होने से पहले*
☝क़ाफीअच्छा लगता है,जब भी तू हँसती है,
क्योंकि तेरे एक smile में मेरी जान बसती है.
नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं रात भर,
कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता।
Romantic Love SMS
नहीं भाता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा,
तुझे देखना और देखते रहना दस्तूर बन गया है।
इस डर से कभी गौर से देखा नहीं तुझको,
कहते हैं कि लग जाती है अपनों की नज़र भी।
वो शरमाई सूरत वो नीची निगाहें,
वो भूले से उनका इधर देख लेना।
इस सादगी पर कौन न मर जाए ऐ ख़ुदा,
लड़ते हैं और हाथ में तलवार भी नहीं।
जबीं पर सादगी, नीची निगाहें, बात में नरमी,
मुखातिब कौन कर सकता है तुमको लफ्जे-कातिल से।
अपनी girlfriend के सामने love status in hindi for girlfriend के द्वारा प्यार का इज़हार कर सकते है. lifehindi सिर्फ आपकी मुश्किलों को solve करने के लिए love messages in hindi और romantic love sms लेकर आया है. ये love sms आपको अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी share कर सकते है.
7 thoughts on “Love Status in Hindi for Girlfriend – Romantic Love SMS | Love Messages”
nice
nice shayari collections witten here thanks for sharing
Thanks Ma’am 🧡
Amazing Collection Listed Bro
do share more
amazing content
keep up the good work
आप की वेबसाइट वाकही में लाजवाब है | मेने बहोत सारे स्टेटस वेबसाइट देखे है पर आप के वेबसाइट के स्टेटस कुछ अलग ही लेवल के है और इसी लिए में आप के वेबसाइट पर खास स्टेटस और शायरी पढ़ने के लिए आती हू