प्यार एक ऐसा खुशनुमा एहसास है जो हमें ज़िन्दगी को एक नए नजरिये से देखना सिखाता है. जब हम प्यार में होते है तो हर छोटी से छोटी चीज़ अच्छी लगती है. हम खुद में हँसते है. साथ ही pyar bhari shayari इसे एक नया रंग देती है. हमें अपनी बात उन तक पहुचाने का हौसला देती है. lifehindi ऐसी ही कुछ दिल को छू लेने वाली pyar bhari shayari in hindi और love shayari लेकर आया है.
Pyar Bhari Shayari | प्यार भरी शायरी
प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे,
चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे,
तुम ही हो मेरे लबों की हँसी…
तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे
भंवर से निकलकर किनारा मिला है,
जीने को फिर से एक सहारा मिला है,
बहुत कशमकश में थी ये ज़िंदगी मेरी,
उस ज़िंदगी में अब साथ तुम्हारा मिला है।
ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे,
तू बहुत देर से मिला है मुझे,
तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल,
हार जाने का हौसला है मुझे।
दुनियाँ में इतनी रस्में क्यों हैं,
प्यार अगर ज़िंदगी है तो इसमें कसमें क्यों हैं,
हमें बताता क्यों नहीं ये राज़ कोई,
दिल अगर अपना है तो किसी और के बस में क्यों है
रब से आपकी खुशीयां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है.
हर दर्द की दवा हो तुम,
आज तक जो मांगी मेरी एक लौटी दुआ हो तुम,
तुम्हे मिलने की तमन्ना नहीं उठती कभी,
क्यूंकि जो हर वक़्त साथ रहती है वो हवा हो तुम
हर शख्स को दिवाना बना देता है इश्क,
जन्नत की सैर करा देता है इश्क,
दिल के मरीज हो तो कर लो महोब्बत,
हर दिल को धड़कना सिखा देता है इश्क !!!
अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है..
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है..
दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी..
जिस के नीचे ‘आई मिस यू’लिखा है..
मोहबत को जो निभाते हैं उनको मेरा सलाम है,
और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं उनको, हमारा ये पेगाम हैं,
“वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को फ़ना करो,
वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो”
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं,
उसे जुबां पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुनें ऐसे बे-ज़ुबान कर दो.
Pyar Bhari Shayari in Hindi
हमेँ कहां मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है,
बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी मोहब्बत बन गई.
मुझे तेरा साथ…जिंदगी भर नहीं चाहिये,
बल्कि जब तक तू साथ है…तब तक जिंदगी चाहिये!
सामने बैठे रहो दिल❤ को करार आएगा..
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा..
सबको प्यारी है अपनी ज़िन्दगी
पर तू मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारी है
प्यार करना सिखा है….नफरतो की कोई जगह नही,
बस तू ही तू है इस दिल ❤ मे, दूसरा कोई और नही
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर,
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी.
क्या पता था कि मोहब्बत ही हो जायेगी,
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था
कल तक सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम,
आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी
बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर,
पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना “की” हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे.
वो जो लाखों में एक 1 होता है ना,
बस मेरे लिए आप वही हो।
अब आप भी pyar bhari shayari in hindi के जरिये अपने special one के सामने अपने दिल की बात रख सकते है. उनके सामने romantic love shayari और i love you shayari के द्वारा प्यार का इज़हार कर सकते है. lifehindi की love shayari आपको अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी share कर सकते है.
10 thoughts on “Pyar Bhari Shayari in Hindi – प्यार भरी शायरी | दिल छूने वाली शायरी”
अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है..
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है..
दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी..
जिस के नीचे ‘आई मिस यू’लिखा है..
मेरे दिल की धड़कन बढ़ जाती है,
जब पास मेरे तुम आती हो,
क्यो होता है ऐसा मुझको नहीं पता,
इतना मुझे पता है,
दिल का मरीज नहीं हूं मैं।
एक कसक सी होती है दिल में,
मैं जब भी आपको देखता हूं,
एक अजीब महक सी आती है
जब पास मेरे तुम आती हो
यह प्यार है या कुछ और ,
मुझको नहीं पता,
इतना मुझे पता है,
दिल का मरीज नहीं हूं मैं।
Nice Collection of Shayari available here Thanks For sharing all these shayari
Thanks for sharing all these shayari
Thnaks sir// bahut accha shayari collection hai. mujhe hindi me shayari padhana accha lagta hai.
Thanks pooja. Aur nayi nayi shayari padhne aate rehna . Baaki Youtube pe bhi sun sakte ho hamare channel pe https://www.youtube.com/channel/UCilL1Ho54qIqITCPTNwfRyg
क्यों दिल के इतना करीब आ जाता है कोई
क्यों प्यार का एहसास करा जाता है कोई
जब आदत सी हो जाती है दिल को उसकी
क्यों इतना दूर चला जाता है कोई
nice post sir love your post
आप अच्छा लिखती हैं।।
आपकी शायरी हमें पसंद आई।।
मैं भी एक कवि हूँ।।
आपसे मदद चाहिए।।
मेरे कविता की वेबसाइट का नाम http://www.kavitadilse.top है।।
पढ़ें और कुछ प्रकाश डालें।
Your style is so unique in comparison to other people I’ve read stuff from.
Thanks for posting when you’ve got the opportunity,
Guess I’ll just book mark this web site.