Happy Rakhi 2018
Raksha Bandhan Status in Hindi
कभी हमसे लड़ती है,
कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को
समझने का हुनर भी बहन ही रखती है।Share
रिश्ता है जन्मों का हमारा ,
भरोसे का और प्यार भरा ,
चलो भईया,
इसे बाँधे राखी के अटूट बँधन में …Share
राखी कर देती है,
सारे गिले-शिकवे दूर …
इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोरShare
याद है हमारा वो बचपन ,
वो लड़ना – झगड़ना और वो मना लेना ,
यही होता है भाई – बहन का प्यार ,
और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है रक्षा बंधन का त्यौहार।Share
ये लम्हा कुछ ख़ास है ,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है ,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है ,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना ,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।Share
Raksha Bandhan Quotes
आया राखी का त्यौहार ,
छाई खुशियों की बहार ,
एक रेशम की डोरी से बाँधा ,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार।Share
फूलों का तारों का सब का कहना है।
एक हज़ारों में मेरे भईया हैं
लव यू अलॉट !Share
साथ पले और साथ बढ़े हैं ,
खूब मिला बचपन में प्यार,
भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया ये त्यौहार !Share
चन्दन की डोरी ,
फूलों का हार ,
आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार ,
जिसमें झलकता है भाई – बहन का प्यार!Share
Rakhi Status
बहन चाहे सिर्फ प्यार – दुलार,
नहीं माँगती बड़े उपहार ,
रिश्ता बने रहे सदियों तक ,
मिले भाई को खुशियां हज़ार..Share
सूरज की तरह चमकते रहो ,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज कि
आप सदा खुश रहो।
बहन की तरफ से भाई को
राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ।Share
रिश्ता हम भाई बहन का ,
कभी खट्टा कभी मीठा ,
कभी रूठना कभी मनाना ,
कभी दोस्ती कभी झगड़ा ,
कभी रोना और कभी हसाना ,
ये रिश्ता है प्यार का ,
सबसे अलग सबसे अनोखाShare
राखी का त्यौहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था
भाई बोल बहना मेरी अब तो राखी बाँध दो ,
बहना बोली “कलाई पीछे करो , पहले रुपये हज़ार दो “।Share
गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं ,
हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं।
पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ
इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है।Share
उसका हुसन गया कलेजा चीर ,
नयनों से छूटा एक तीर ,
वो मुस्कराई , नज़दीक आई , और
बोली ” राखी बन्धवाले मेरे वीर “Share
आपकी चर्चा है हर गली में,
हर लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है,
ये कोई चमत्कार नहीं टाइम ही ऐसा है,
क्यूंकि कुछ दिनों में ही राखी का त्यौहार है।Share
हर लड़की को आपका इंतज़ार है,
हर लड़की आपके लिए बेकरार है,
हर लड़की को आपकी आरज़ू है,
दोस्त ! ये आपका कमाल नहीं,
कुछ दिन बाद राखी का त्यौहार है।Share
भाई-बहन के रिश्ते को अगर कुछ सबसे अलग और खूबसूरत बनाता है तो वो है भाई-बहन के बीच होने वाली नोकझोंक। दुनिया का सबसे पवित्र रिश्ता होता है भाई-बहन का। चाहे दोनों कितना ही लड़े-झगड़े पर मुसीबत के समय हमेशा एक दूसरे का साथ देते है, दोनों ही एक दूसरे के ख़िलाफ़ एक शब्द नही सुन सकते है। अगर आपको भी है अपने भाई या बहन से बेइंतहा प्यार तो दुनिया के सामने ज़ाहिर करे उसे rakhi status और raksha bandhan images की मदद से।
Happy Rakshabandhan
lifehindi का परिवार इन सभी raksha bandhan status in hindi को उन सभी भाई-बहनों के लिए लाया है जो एक-दूसरे से बहुत प्यार करते है। आप भी raksha bandhan quotes की मदद से दुनिया को बताएं कि हज़ारो में ही नही लाखों में है आपकी बहन या भाई। lifehindi की तरफ से आप सभो को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।