Valentine week का एक खूबसूरत दिन rose day है. प्यार मोहब्बत और अपनापन जताने के लिए कोई दिन नहीं होता है. जब कोई अपना हमें प्यार जताता है वो दिन ही खास बन जाता है. फिर भी rose day पर सिर्फ एक गुलाब देकर ही आप सामने वालो को बता सकते है की आपके लिए वो कितना खास है. सिर्फ rose ही क्यों गुलाबी शायरी, rose day sms in hindi और rose day shayari की मदद से भी आप अपने प्यार को special feel करा सकते है.
Contents
Rose Day SMS in Hindi – गुलाबी शायरी
जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम, मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम, लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन मेरी ज़िन्दगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तुम – Happy Rose Day
आशिक़ों के महबूब के पैरो की धूल हूँ
हाँ मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ
Rose Day Images HD
होठों जैसे पंखुड़ियाँ मेरी कोमल
काँटों से बच के ज़रा कहीं हो न जाओ घायल
मैं तोहफा बनकर पहुँच जाता हूँ जहाँ
मुझे देख मुस्कुरा देता है सारा जहां
मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है, ये तो दो दिलों की मुलाकात है, मोहब्बत ये नहीं देखती कि दिन है या रात है, इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है – Happy Rose Day
Rose Day Quotes in Hindi
ज़िन्दगी गुजारने के लिए सिर्फ प्यार ही काफी नहीं ….. I Phone, Pizza, Coke, Chocolate, Rose भी चाहिए होते है
आप मिलते नही Roz Roz,
आपकी याद आती है हर Roz,
हमने भेजा है Red Roz,
जो आपको…
हमारी याद दिलायेगा हर Roz…
हेप्पी रोज़ डे, रोज़ डे मुबारक हो…
गुलाबी शायरी
बड़ी नाजुकता से पली हो तुम,
तभी तो गुलाब सी खिली कली हो तुम.
जिससे मिलने को बेक़रार है हम,
दिल में आने वाली खलबली हो तुम..
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का,
तेरे सिवाए मुझ पर किसी का हक़ नहीं.
एक खूबसूरत गुलाब
….._.;_’.-._
…{`–..-.’_,}
.{;..\,__…-’/}
.{ ..’-`.._;..-’;
….`’–.._..-’
……..,–\\..,-”- .
……..`-..\(..’-…\
सिर्फ आपके लिए..
Happy Rose Day…
अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फुल बनो…
क्यों की
ये फुल उस के हाथ मैं भी खुशबु छोड़ देता है
जो इसे मसल कर फ़ेंक देता है
अगर आप भी अपने girlfriend या boyfriend के लिए rose day sms in hindi की तलाश में है तो आप सही जगह आए है. lifehindi पर आपको valentine का हर रंग मिलेगा जिसकी मदद से आप अपनी ज़िन्दगी में ख़ुशी ला सकते है. आशा करते है इन rose day sms in hindi की मदद से भी आपकी भी ज़िन्दगी गुलाब की तरह महक उठेगी. Lifehindi ही तरफ से आपको happy rose day.
Read More
2 thoughts on “Rose Day SMS in Hindi | Rose Day Images | Happy Rose Day Wishes”
nice post
very nice collection
thank you for sharing.