इश्क़, प्यार और मोहब्बत वैसे तो सिर्फ एक शब्द है, लेकिन इसे मिलने वाली ख़ुशी ही अलग होती है. आजकल युवाओ के बीच love एक बहुत Special Topic होता है. इस खूबसूरत ज़िंदगी में ऐसा कोई न कोई जरूर होता है. हमारी हंसी-ख़ुशी और रोना उसी पर निर्भर करता है. कुछ ऐसे ही ऐसे ही post और images हम आपके लिए लेकर आते है जैसे sad love Shayari जो आपके हर मूड को समझे.
Sad Love Shayari
तू नहीं तो ये नज़ारा भी बुरा लगता है..
चाँद के पास सितारा भी बुरा लगता है..
ला के जिस रोज़ से छोड़ा है तुने भवँर में मुझको..
मुझको दरिया का किनारा भी बुरा लगता है.
इस दिल को किसी की आहट की आस रहती है,
निगाह को किसी सूरत की प्यास रहती है,
तेरे बिना जिन्दगी में कोई कमी तो नही,
फिर भी तेरे बिना जिन्दगी उदास रहती है॥
कभी यादें कभी आँखों में पानी भेज देता है,
वो खुद आता नहीं अपनी निशानी भेज देता है।
इस दौर में अहसास-ए-वफ़ा ढूँढने वालो,
सेहरा में कहाँ मिलते हैं दीवार के साए।
कुछ रिश्तों को कभी भी नाम ना देना तुम,
इन्हें चलने दो ऐसे ही इल्जाम ना देना तुम,
ऐसे ही रहने दो तुम तिश्नग़ी हर लफ़्ज़ में,
कि अल्फ़ाज़ों को मेरे अंज़ाम ना देना तुम।
तिश्नगी जम गई पत्थर की तरह होंठों पर,
डूब कर भी तेरे दरिया से मैं प्यासा निकला।
अब आयें या न आयें इधर… पूछते चलो,
क्या चाहती है उनकी नजर पूछते चलो,
हमसे अगर है तर्क-ए-ताल्लुक तो क्या हुआ,
यारो कोई तो उनकी खबर पूछते चलो।
खोकर हमें फिर पा न सकोगे,
जहाँ हम होंगे वह आ न सकोगे,
हरपल हमें महसूस तो करोगे लेकिन
पर हम होंगे वहां जहाँ से
हमें फिर बुला न सकोगे.
मौसम को मौसम की बहारों ने लूटा,
हमें तो कश्ती ने नहीं किनारों ने लूटा,
आप तो डर गए हमारी एक ही अदा से,
हमें आपकी कसम देकर हजारों ने लूटा।
ज़िंदा रहे तो क्या है जो मर जाएं हम तो क्या,
दुनिया से खामोशी से गुजर जाएं हम तो क्या,
हस्ती ही अपनी क्या है इस ज़माने के सामने,
एक ख्वाब हैं जहान में बिखर जायें हम तो क्या।
हमने भी कभी चाहा था एक ऐसे शख्स को,
जो था आइने से नाज़ुक मगर था संगदिल।
गजब का प्यार था… उसकी उदास आँखो में,
महसूस तक ना होने दिया कि वो छोड़ने वाला है।
आशा करते है आपको हमारी sad love Shayari जरूर पसंद आई होगी. आपको हमारे post कैसे लगे? ये बताना हमें ना भूले. अगर आप ने भी लिखी है sad love Shayari तो आप भी हमारे साथ share कर सकते है, Comment Box में शायरी कमेंट करना ना भूले।
Read More
3 thoughts on “Top 10 Sad Love Shayari in Hindi – After Breakup Shayari | Dard Bhari Shayari”
Nice collection of shayari written here …
thanks for sharing this information..have shared this link with others keep posting such information..
thanks for sharing this information.have shared this link with others keep posting such information..