हर किसी की ज़िन्दगी में ऐसा वक़्त आता है जब हम किसी को अपनी जान से भी ज़्यादा प्यार करते हैं और वो व्यक्ति किसी और के लिए हमें छोड़ के चला जाता है. उस समय कुछ समझ नहीं आता क्या किया जाए क्योंकि उस समय आपको बस उन्ही की याद आती है और आप उनके बारे में ही सोचते रहते हैं. इसीलिए आज हम आपके लिए लाये हैं sad shayari in hindi यानी की दर्द भरी शायरी इन हिंदी
Sad Shayari in Hindi
मेरी जिंदगी की कहानी भी बड़ी मशहूर हुई,
जब मैं भी किसी के ग़म में चूर हुई,
मुझे इस दर्द के साथ जीना पड़ा,
कुछ इस कदर मैं वक़्त के हाथों मजबूर हुई।
प्यास दिल की बुझाने वो कभी आया भी नहीं,
कैसा बादल है जिसका कोई साया भी नहीं,
बेरुखी इससे बड़ी और भला क्या होगी,
एक मुद्दत से हमें उसने सताया भी नहीं।
दुनिया ने हम पर जब कोई इल्जाम रख दिया,
हमने मुकाबिल उसके तेरा नाम रख दिया,
इक ख़ास हद पे आ गई जब तेरी बेरुखी,
नाम उसका हमने गर्दिशे-अय्याम रख दिया।
उलझी शाम को पाने की ज़िद न करो,
जो ना हो अपना उसे अपनाने की ज़िद न करो,
इस समंदर में तूफ़ान बहुत आते है,
इसके साहिल पर घर बनाने की ज़िद न करो..
वो कह कर गया था मैं लौटकर आउंगा,
मैं इंतजार ना करता तो क्या करता,
वो झूठ भी बोल रहा था बड़े सलीके से,
मैं एतबार ना करता तो क्या क्या करता..
agar kisei din ronaa aaye to call karna,
hasaane ki garanti nahi deta hoon, par tere saath rounga jarur!
Mujhse Na Sahi, Gairon Se Hi Sahi,
Tumhein Dil Ko Lagana Aa To Gaya,
Duniya Mein Kisi Ke Tum Ho To Gaye,
Chalo Tumhein Pyaar Nibhana Aa To Gaya.
Humare Zakhmo Ki Wajah Bhi Woh Hain,
Humare Zakhamo Ki Dava Bhi Woh Hain,
Woh Namak Zakhamo Pe Lagaye Bhi To Kya Hua,
Mohabbat Karne Ki Wajah Bhi To Woh Hain.
Kabhi kabhi sapne chur ho jate hain..
Halaat se log dur ho jate hain..
Par kuch yaadein itni haseen hoti hai ki..
Unhe yaad karne ko hum majboor ho jate hain..
dard mujhko Dhundh letaa hai roz nae bahaane se.
woh ho gayaa hai wakif mere har Thikaane se.
कोई हमारा जिसे हम जान से ज्यादा प्यार करते है हमें छोड़ जाए तो कितना दर्द होता है. ये वो दर्द होता है जिसे हम किसी को नहीं बता सकते है. lifehindi आपके दर्द को समझता है इसलिए आपके लिए sad shayari in hindi और emotional शायरी लेकर आया है. आशा है की आपको sad shayari in hindi पसंद आई होगी.
3 thoughts on “{Best} 10+ Sad Shayari in Hindi for SMS and Status”
kasam se maja aa gaya yar // kya mast sad shayari hai.
Thankyou Jyoti ❤️
sabhi alfaaz dil ko choo gaye.
loved them all.